उत्तर प्रदेश
युवती के पिता ने कराया गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
युवती के पिता ने कराया गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज।
बीजपुर (बग्घा सिंह)सोनभद्र:28 जून। स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा डोडहर के टोला खैरी निवासी अम्बिका प्रसाद पुत्र स्व0 भोला प्रसाद ने रविवार को स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपने 19 वर्षीया पुत्री के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अम्बिका प्रसाद ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री चालू माह जून 2020 के 24 तारीख को घर से कपड़ा प्रेस करवाने के लिए बोल कर धोबी के यहाँ निकली थी। लेकिन अभी तक वापस घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तब वह इसकी जानकारी पुलिस को दे रहा है। पुलिस ने युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसके तलाश की कार्रवाई शुरू कर दी है।