उत्तर प्रदेश
*टैक्टर के चपेट मे आने से दो बालिका जख्मी
*टैक्टर के चपेट मे आने से दो बालिका जख्मी
–एक की हालत गंभीर, वाराणसी रिफर
सरफुद्दीन संवाददाता सलखन
सलखन,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के करगरा-मीतापुर सम्पर्क मार्ग ग्राम पंचायत भभाईच मे रविवार की दोपहर तकरीबन दो बजे करगरा के तरफ से आ रहें तेज रफ्तार टैक्टर ने मार्ग के किनारे चल रही साइकिल सवार दो बालिकाओ को धक्का मार दिया जिसमे निशा(11)पुत्री बब्बू कोल व बंदना(14)पुत्री बिंदुकोल निवासी भभाईच ।
घायल हो गयी जिन्हे तत्काल एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया था जहां निशा की हालत गंभीर बताते उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है।इधर टैक्टर लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड कर चोपन पुलिस के हवाले कर दिया है।