पारिवारिक कलह से ऊबकर पति ने चाकू से अपना काटा गला ,हालत गंभीर रेफर

— बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहा गाँव के टोला धौरहवा का मामला
बीजपुुर(baggha Singh)बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहा गाँव के टोला धौरहवा गांव में बुधवार की रात पारिवारिक कलह से ऊबकर पति ने चाकू से अपना गला काट लिया। सूचना पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस ने घायल को रिहंद के धन्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार संजू धरीकार पुत्र स्व घूरे धरीकार उम्र 30 वर्ष निवासी धौरहवा बुधवार की रात में कहीं से घर आया।घर आने पर पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया झगड़ा होते होते इतना बढ गया कि संजू घर में रखे चाकू को लेकर अपना गला काट लिया। जादे खून बहता देखकर पत्नी बाहर निकल कर चिल्लाना शुरू कर दी।शोर गुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये इसी बीच गांव के ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर संजू को आनन फानन में एनटीपीसी के धनवंतरी चिकित्सालय रिहंदनगर ले गई और उसका प्राथमिक उपचार कराया इलॉज के दौरान संजू की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक डीएन सिंह ने बताया कि पारिवारिक कलह से संजू ने अपना गला काट लिया था उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है घायल संजू की हालत में अब सुधार बताया जा रहाहै।