उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग:यूपी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, चार चरणो मे मतदान

➡यूपी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी

➡कुल 4 चरणों में मतदान होंगे

➡15 अप्रैल,19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल को मतदान

➡2 मई को पंचायत चुनाव की मतगणना होगी

➡यूपी में पंचायत चुनाव घोषित

➡पहले चरण का नामांकन 3 और 4 अप्रैल को होगा

➡दूसरे चरण का नामांकन 7 और 8 अप्रैल को होगा

➡तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल को

➡चौथे चरण का नामांकन 17 और 18 अप्रैल को

➡कल से नामांकन पत्रों की बिक्री होगी

➡पहले चरण में 18 जिलों में होगा मतदान

➡सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस

➡आगरा, कानपुर, झांसी, महोबा, हरदोई में मतदान

➡प्रयागराज, रायबरेली, अयोध्या में होगा मतदान

➡श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर में मतदान

➡पहले चरण में जौनपुर, भदोही में मतदान होगा

➡दूसरे चरण में 19 अप्रैल को होगा मतदान

➡मुजफ्फरनगर, बागपत, नोएडा, बिजनौर में मतदान

➡19 अप्रैल को अमरोहा, बदायूं,एटा में होगा मतदान

➡19 अप्रैल को मैनपुरी, कन्नौज, इटावा में मतदान

➡ललितपुर, चित्रकूट और प्रतापगढ़ में 19 को मतदान

➡लखनऊ, लखीमपुर, सुल्तानपुर में 19 अप्रैल को मतदान

➡गोंडा, महराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में मतदान

➡तीसरे चरण का 26 अप्रैल को होगा मतदान

➡शामली, मेरठ, मुरादाबाद में 26 अप्रैल को मतदान

➡पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद में 26 अप्रैल को मतदान

➡औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर में 26 को मतदान

➡फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी में 26 अप्रैल को मतदान

➡बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर में 26 को मतदान

➡देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया में 26 अप्रैल को वोटिंग

➡29 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान होगा

➡बुलंदशहर, हापुड़, संभल में 29 अप्रैल को मतदान

➡शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा में 29 अप्रैल को मतदान

➡फर्रूखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर में 29 अप्रैल को वोटिंग

➡अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती में 29 अप्रैल को मतदान

➡कुशीनगर, गाजीपुर, मऊ में 29 अप्रैल को मतदान

➡सोनभद्र में भी 29 अप्रैल को मतदान होगा

 

Lko- उत्तरप्रदेश पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी…..

 

आचार सहिंता आज से लागू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button