उत्तर प्रदेश
शांति भंग की धारा में 5 का चालान
शांति भंग की धारा में 5 का चालान
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने रविवार को हुए विवाद के मामलों में कुल 5 लोगों को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि गोतौली गांव निवासी अनूप कुमार व आशीष कुमार तथा दूसरे पक्ष से सुभाष तथा विवेक पांडेय ने पुराने विवाद को लेकर आपस में विवाद कर लिया और मारपीट भी हो गई।अशांति उत्पन्न करने पर सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। पेढ़ गांव निवासी राजू राव अपनी पत्नी से विवाद कर लिए थे शांति भंग की धारा में उनका चालान किया गया।