गुरमा चौकी प्रभारी अंजनी कुमार राय ने सार्वजनिक स्थानों से हटवाए प्रत्याशी के बैनर पोस्टर
-होली एव चुनाव के मद्देनजर लोगो से क्षेत्र मे शांती व्यवस्था बनायें रखने की अपील।
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता)सोनभद्र।आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू होते पुलिस हरकत मे आ गयी है।चोपन थाना प्रभारी नवीन कुमार तिवारी के दिशा निर्देशन पर गुरमा चौकी प्रभारी अंजनी कुमार राय ने मारकुंडी के गुरमा मोड,केवटा मोड करगरा मोड आदि सार्वजनिक जगहों पर प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर हटवाया।चौकी प्रभारी गुरमा अंजनी कुमार राय ने लोगो से अपील की होली एव पंचायत चुनावों के मद्देनजर लोग शांती व्यवस्था बनाकर होली का पर्व मनाये,यदि कोई शांती व्यवस्था भंग करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करे जिससे कडी कार्रवाई अमल मे लाया जा सकें। साथ ही कहा की पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है ऐसे मे पंचायत चुनाव लडने वाले उम्मीदवार व उनके समर्थकों से अपील है की पंचायत चुनाव के परिणाम आने तक नियमों का पालन करना पड़ेगा।अगर आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।