अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत

सोनभद्र:बभनी थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे मनरू टोला में सोमवर को ट्रैक्टर पलटने से सुरेंद्र कुमार यादव(१८)वर्ष पुत्र राजेश्वर यादव की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर 3:00 बजे अपने ट्रैक्टर से मृतक सुरेंद्र कुमार यादव व उसके छोटे भाई सत्येंद्र कुमार यादव ट्रैक्टर से गेहूं का बोझा लेने कुछ दूरी पर स्थित खेत में जा रहे थे। कुछ दूर जाने के उपरांत पुलिया के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर का इंजन पुलिया के नीचे गिर गया जिसके कारण ट्रैक्टर चालक सुरेंद्र कुमार यादव इंजन से दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा भाई भी दब गया था उसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया हालांकि वह सही सलामत है।आनन-फानन में परिजन उसे छत्तीसगढ़ में स्थित अपने पाही पर ले गए। घटनास्थल पर 112 नंबर पुलिस व बभनी थाने की पुलिस पहुंच कर मौत के कारणों की तफ्तीश में जुटी है।