विवाहिता ने किया कीटनाशक सेवन ,मौत
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| कोतवाली क्षेत्र के मल्देवा गांव के बराईडाड टोले में आज शाम किसी बात से क्षुब्ध होकर एक विवाहिता ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे वह अचेतावस्था में चली गई ,मामले की जानकारी होते ही विवाहिता के परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाये जहाँ चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया ,अस्पताल के मेमो की सूचना पर अस्पताल पहुँचे कोतवाली के एसआई दिनेश राय ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपा देवी (40) पत्नी रिंकू निवासी बराईडाड मल्देवा ने किसी बात से क्षुब्ध होकर घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया और उसकी हालत बिगड़ते ही मौत हो गयी ,घटना का कारण पता नहीं चल सका है ,पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है| मृतिका के चार बच्चे है वहीं पति राजगीर मिस्त्री का काम करता है|