उत्तर प्रदेश
:जिला कारागार मे कैदी की तबीयत हुई खराब इलाज के दौरान मौत
जिला कारागार मे कैदी की तबीयत हुई खराब इलाज के दौरान मौत
सोनभद्र:जिला कारागार गुरमा में सोमवार को दोपहर मे 4 बजे एक कैदी की बिगड़ी तबीयत
तबीयत खराब होने पर जेल कर्मी उसे लाये जिला अस्पताल
जहां उपचार के दौरान बंदी की हुई मौत
जिला जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि पहले भी दो बार हो चुकी थी तबीयत खराब
बी एच यू से चल रहा था इलाज
पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है
मृतक निवासी सदर क्षेत्र के बरवन गांव निवासी इसरार उर्फ मोती (43) पुत्र अब्दुल रऊफ
जिला कारागार में 18 नवंबर 2020 को धारा 307 व जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं मेंभ केस था दर्ज
इस खबर की जानकारी जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने दी