उत्तर प्रदेश
अनियंत्रित होकर बाइक गिरी,३घायल

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:सोमवार को एक बाइक पर सवार तीन लोग गिरकर घायल हो गए। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसके साथ दो अन्य को मामूली चोट आई। जानकारी के अनुसार मरसड़ा निवासी रामकेश (32) पुत्र बनारसी सोमवार की दोपहर गांव मे होली खेलकर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था।मरसड़ा गांव में अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस हादसे में बाइक पर सवार दो अन्य युवकों को मामूली चोटें आईं। रामकेश को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मामूली रूप से घायल दो अन्य युवकों ने निजी अस्पताल में उपचार कराया।