उत्तर प्रदेश

गेहूं के खेत में आग लगने से डेढ़ बीघा गेहूं जलकर खाक

घोरावल(पी डी)सोनभद्र: गेहूं के खेत में आग लगने से डेढ़ बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया। घोरावल नगर में मंगलवार की सुबह मान्यवर कांशीराम शहरी आवास के पास गेहूं के खेत में आग लगने से अफरातफरी मच गई। सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया तब लोगों को राहत महसूस हुआ। बताया जाता है कि घोरावल नगर निवासी अरविंद कुमार पांडेय ,अवधेश कुमार पांडेय व प्रदीप कुमार पांडेय पुत्रगण स्वर्गीय शारद प्रसाद पांडेय का खेत जिसमें गेहूं की फसल बोई हुई थी जो पक कर तैयार थी तथा कटाई होने वाली थी। मंगलवार की सुबह दस बजे के लगभग अचानक गेहूं के खेत में धुंआ और आग की लपटें उठी। जिसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। नजदीक में काशीराम आवास तथा आसपास के लोगों द्वारा आग पर नियंत्रण पाया गया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक लोगों ने आग पर नियंत्रण पा लिया था। बताया जाता है कि आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है लेकिन आग लगने से लगभग डेढ़ बीघा गेहूं का खेत लगभग 15 कुंतल गेहूं जलकर खाक हो गया। मामले की सूचना घोरावल कोतवाली में अरविंद कुमार पांडेय द्वारा दी गई है। जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगलगी की सूचना उपजिलाधिकारी तक पहुंच गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button