सड़क किनारे युवक का मिला शव,मचा हड़कंप

परिजनों ने लगाया हत्या कर शव फेकने का आरोप
कोन(जयदीप गुप्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौडीहा में कोन तेलगुडवा मार्ग पर बुधवार की सुबह लगभग छ बजे सड़क के किनारे शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया देखते ही देखते सैकड़ों लोगो की भीड़ जुट गई वही जिलापंचायत सदस्य निगाई विमलेश यादव ने उक्त घटना की जानकारी जिलाधिकारी, पुलिसअधीक्षक समेत थाना निरीक्षक कोन विनोद सिंह को दी वहीं सूचना मिलते ही तत्काल कोन थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे वहीं ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त नौडीहा निवासी सुनील यादव(38 वर्ष)पुत्र बनारसी यादव के रूप में की।मृतक की पत्नी अनिता देवी ने प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया है कि मेरे पति के
ऊपर किसी धारदार हथियार से कई वार किए गए है वही शरीर पर लाठी डंडे से मारने के भी कई जगह चोट के निशान है वही मृतक का पैर भी टूट चुका है।वहीं सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने व घटना का तत्काल खुलासा करने और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की जिद को लेकर अड़े रहे और सुबह साढ़े छ बजे से साढ़े दस बजे तक लगभग चार घंटे तक कोन तेलगुडवा मार्ग को जाम रखा वहीं मौके पर एडिशनल एस पी विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा,ओबरा थानाध्यक्ष अभय कुमार,चोपन थानाध्यक्ष नवीन तिवारी,तहसीलदार सुनील सिंह के अलावा सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव पहुंचे जहां एडिशनल एस पी ने ग्रामीणों से
वार्ता कर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए वहीं उपजिलाधिकारी ओबरा प्रकाश चंद ने चौबीस घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने और मृतक के परिजन को सरकारी सहायता दिलाने की बात कही जिनके आश्वाशन के बाद आवागमन शुरू कराया गया वहीं पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुटे।