उत्तर प्रदेश
सर्प दंश से विवाहिता युवती की मौत

चोपन(अशोक मद्धेशिया संवाददाता)चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बिल्ली-मारकुंडी क्षेत्र के निवासी तीजा पति इन्द्रप्रसाद ने मंगलवार को शाम के समय घर का साफ-सफाई कर रही थी तभी अचानक सर्प ने काट लिया जिन्हें तत्काल उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में तीजा की मृत्यु हो गया ।
वही पति इन्द्रप्रसाद ने इसकी सूचना चोपन थाना में मामले की लिखित रूप से आवेदन पत्र के माध्यम से अवगत करवाया ताकि निष्पक्षता से जाँच हो सके अगर कोई इसमें दोषी हो तो उनपर उचित कार्यवाही हो सके।