*फ्लाईओवर के बगल से रेलवे स्टेशन जाने वाला सड़क दुर्घटना को देता न्यौता
चोपन्(अशोक मद्धेशिया संवाददाता)चोपन सन 2015 में चेतक कंपनी को वाराणसी से मुरधवा सड़क निर्माण का कार्य कराया गया था जो सड़क अभी तक पूर्ण रूप से निर्माण नहीं हुआ इसका उद्घाटन हुआ और नियमानुसार टोल टैक्स भी कटने लगा जिसका जीता जागता प्रमाण मुख्य मार्केट चोपन फ्लाईओवर के बगल से चोपन रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क का कार्य आज तक पूर्ण नहीं हुआ सड़क के किनारे आज भी नाली के बगल में जगह जगह 5 से 7 फीट का गड्ढा मिल जाएगा जिसमें आए दिन कोई ना कोई बाइक सवार या राहगीर लाइट नहीं होने की दशा में सड़क के किनारे गड्ढे में गिर कर चोटिल हो जाया करते हैं जिस पर कई बार समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित किया गया उसके बाद जगह जगह नाली के किनारे मिट्टी और गिट्टी डालकर पाटने का काम किया गया था लेकिन वह भी आधा अधूरा है आप चित्र में देख सकते हैं कि जगह-जगह गड्ढा और मिट्टी का टीला नजर आएगा समय रहते अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया चेतक कंपनी द्वारा तो निश्चित रूप से किसी ना किसी दिन बहुत बड़ा हादसा हो सकता है और किसी भी निरीह व्यक्ति की जान जा सकती है ना तो पढ़ाई हो घर पर कहीं भी लाइट की व्यवस्था है और ना ही साइड रोड पर विद्युत की व्यवस्था है जिसकी सारी जिम्मेदारी चेचक सड़क कंपनी की होगी