उत्तर प्रदेश
गेंहू की जली फसल के मुआवजा के लिए जांच का आदेश

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:अगलगी की घटना में बुधवार को जयमोहरा गांव में गजेंद्र सिंह के खेत में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। किसान के मुताबिक 15 बीघा, जबकि राजस्व विभाग के लेखपाल के मुताबिक करीब चार बीघा गेंहू की फसल खाक हो गई। जिसमें करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। यहां भी फसल में आग लगने का कारण विद्युत तार का शार्ट करना बताया जा रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रपाल सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को प्रेषित किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी जैनेंद्र कुमार सिंह ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन किसान को दिया है।