उत्तर प्रदेशसोनभद्र
ब्रेकिंग न्यूज़—– *प्रीत नगर वन क्षेत्र पहाड़ियों में लगा आग वन विभाग की टीम बनी मूकदर्शक*
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता चोपन
– पहाड़ों में तेज धूप से जल रहे है वन
– आग बुझाने मे नाकाम दिख रहा वन विभाग
– वन क्षेत्र की पहाड़ियों में लगातार बढ़ रही आग की घटना
-वन विभाग बना रहता है मूकदर्शक
– भगवान भरोसे ही बुझती है वन क्षेत्र में लगी आग।
– दमकल पहुँचते ही आग पर पाई काबू
– बिजली विभाग के पोल भी आग की चमेट में आई
– नुकसान का आकलन नहीं हो सका
– पहली बार मे ही अगर दमकल पहुँच जाती तो नुकसान कम होता
– गनीमत रहा कि ट्रक के ड्राइवर को आग की लपटों से स्थानीय लोग बाहर निकाल कर दूर ले गये
-जंगल में लगे भारी आग की लपटों को देखकर स्थानीय निवासी और दुकानदार भी सहमे
– डाला वन रेन्ज के प्रीतनगर पहाड़ी का मामला ।