गुरमा चौकी पर तैनात हेंड कांस्टेबल का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव,मचा हड़कम्प
गुरमा चौकी पर तैनात हेंड कांस्टेबल का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव,मचा हड़कम्प
सलखन (सरफुद्दीन संवाददाता सलखन) सोनभद्र।गुरमा चौकी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही हड़कम्प मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर संक्रमित हेंड कांस्टेबल को एंबुलेंस से मधुपुर सीएचसी में बने कोविड हॉस्पीटल के आईसोलेशन में शिफ्ट कराया है।हेंड
कांस्टेबल 14 जून को जौनपुर से गुरमा चौकी पर आए था।पुलिस लाइन मे स्वास्थ विभाग द्वारा 26 जून को उनका सैपल लेकर जांच के लियें प्रयोगशाला में भेजा गया था। सोमवार की सुबह सैपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया।इसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम ने एम्बुलेंस से गुरमा चौकी पहुँच कर संक्रमित हेंड कांस्टेबल को कोविड हॉस्पीटल मधुपुर ले
गयी इसके बाद चौकी परिसर को रस्सी बल्ली लगाकर सील कर दी गयी है।चौकी के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।पुलिस के फायर सर्विस के वाहन से पुलिस चौकी के अंदर बाहर सेनेट्राइज किया गया।