उत्तर प्रदेश
मधुपुर मार्केट बैरागी गली को सील किया गया
मधुपुर मार्केट बैरागी गली को सील किया गया
मधुपुर(शिवदास वर्मा)सोनभद्र सुकृत चौकी क्षेत्र मधुपुर मार्केट बैरागी गली मे 28 वर्ष के युवक 10 दिन पहले चेन्नई से आया था जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जो आज पाजिटिव निकलने से उसको मधुपुर हास्पिटल में एडमिट कराया गया और मार्केट से
बैरागी गली को ग्राम प्रधान व लेखपाल द्वारा सील कर दिया गया और परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल के लिए भेजा जायेगा।