उत्तर प्रदेश
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन पत्र बिक्री जनसेवा इंटर कॉलेज फुलवारी में प्रारंभ

सोनभद्र :ब्लाक करमा के एडीओ पंचायत राम शिरोमणि पाल के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बिक्रय किये गये नाम निर्देशन प्रपत्रों में आज प्रधान के लिए बीडीसी सदस्य के लिए तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए लोगों ने क्रय किया ।
अभी तक कुल बिक्री किये गये प्रपत्रों मे प्रधान के लिएआरक्षित224,अनारक्षित104 कुल 234,बीडीसी के लिएआरक्षित 104,अनारक्षित10कुल 114, तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिएआरक्षित 80 ,अनारक्षित 2 कुल82 प्रपत्र खरीदे गये हैं ।