उत्तर प्रदेश
पोलैंड दूतावास से सोनभद्र का प्रतिनिधित्व करेंगीं डॉ रचना तिवारी
भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत यूरोपीय देश पोलैंड के भारतीय दूतावास से अंतर्राष्ट्रीय कविसम्मेलन पर बेबीनार 9 अप्रेल को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे संम्पन्न होगा ।इस अंतर्राष्ट्रीय बेबीनार के मुख्य अतिथि पोलैंड और लिथुआनिया के भारतीय राजदूत त्सेवांग नामग्याल होंगे ।इस बेबीनार मे सोनभद्र का प्रतिनिधित्व डॉ रचना तिवारी करेंगीं ।