उत्तर प्रदेश

आसुरी शक्तियों के विनाश को राम महर्षि विश्वामित्र के साथ गए:मानस माधुरी संगीता पाण्डेय

सोनभद्र ,घोरावल ब्लॉक के गुरेठ ग्राम में चल रहे श्रीरामचरितमानस महायज्ञ के चौथे दिन मानस प्रवचन में मानस माधुरी सुनीता पांडे ने कहा कि आसुरी शक्तियों से परेशान होकर महर्षि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से यज्ञ की रक्षा एवं आसुरी शक्तियों के विनाश के लिए श्री राम को मांगने हेतु अयोध्या गए अयोध्या में राजा दशरथ ने महर्षि विश्वामित्र के आगमन का कारण पूछा तब विश्वामित्र ने कहा कि ” असुर समूह शतावही मोही , मैं जाचन आयहूं नृप तोही ! राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को लेकर अपने आश्रम गए और वहां ताड़का आदि आसुरी शक्तियों का विनाश कराया उसी दौरान रास्ते में श्री राम ने अहिल्या का उद्धार किया तत्पश्चात राम और लक्ष्मण गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुर गए और गुरु की आज्ञा ” जाई देख आयहु नगर ,सुख निधान दोउ भाई ! करहु सफल सबके नयन ,सुन्दर बदन दिखाई !! गुरु की आज्ञा के उपरांत दोनों भाई नगर भ्रमण के लिए गए और उनकी सुंदरता को देखकर नगर में नगर वासियों ने कहा कि”देखऊ नगर कुंवर दोउ आये ,समाचार पुरवासिन पाये !! उसके उपरांत उन्हें देखने के लिए नगर वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी और राम लक्ष्मण ने नगर की शोभा एवं नगर दर्शन कर वापस गुरु के पास चले आए इस अवसर पर श्री हरे राम मिश्रा, पूर्व विधायक तीरथ राज, रमेश मिश्रा, सुनील चौबे, राज कुमार चौबे, अर्जुन प्रसाद, सूर्यमणि तिवारी, गुलाब लाल, रामानंद पांडे, गणेश देव, ईश्वर प्रसाद , कमलेश मिश्रा, अंकुल . सियाराम यादव, कौस्तुभ, विनोद तिवारी, विनोद ओझा . अर्जुन सिंह, हनुमान , सफेद लाल, विनोद पांडे, अजीत पांडे, गेंदालाल, अरविंद चौधरी, पंचम विश्वकर्मा , केवला प्रसाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button