प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत रेणुकूट में लाभार्थियों को बटा मुफ्त राशन।

रेनुकूट/ सोनभद्र। पीएम मोदी ने आज अन्न उत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना महोत्सव के तहत पूरे प्रदेश में गरीबों को अन्न वितरित किया जा रहा है।इसी कड़ी में रेणुकूट में इस योजना में विभिन्न कोटेदारों के यहां प्रभारी के रूप में आए हुए क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा आईटी विभाग व सभासद राज वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना देश नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है।
पिछले साल अगस्त से नवंबर के बीच यह कार्यक्रम हुआ था। इस साल भी मई से कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस योजना के तहत पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को तय कोटे के अतिरिक्त 5 किलो निशुल्क अनाज दिया जा रहा है।
इसके साथ अन्न के लिए एक वॉटरप्रूफ कैरी बैग भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह योजना नवंबर 2021 तक चलेगी। इस मौके पर कुसुम शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी, महामंत्री प्रदीप सिंह रानू, मंडल मंत्री प्रेम शंकर रावत, अजीत गुप्ता , विजय सिंह , बृजेश चौहान ,अरुण सिंह, उदय नाथ मौर्या, सत्य प्रकाश सिंह व बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।