उत्तर प्रदेश
ट्रक और टेंपू की टक्कर में टेंपू पलटा तीन घायल

ट्रक और टेंपू की टक्कर में टेंपू पलटा तीन घायल
डाला:चोपन थाना क्षेत्र के मालो घाट टोल प्लाजा पर टेंपो और ट्रक की टक्कर से हल्का टच हो जाने के कारण टैम्पो पलट गई प्राप्त जानकारी के अनुसार रजखढ दुद्धी से अमिला जा रहे थे कि अचानक ट्रक के धक्के से टेंपू पलट गया उसमें सवार लालमन पुत्र उमाशंकर उम्र 60वर्ष निवासी रजखड़, सरिता पत्नी सोनू उम्र 35वर्ष निवासी रेनुकूट,रीता पत्नी सुनील उम्र 25वर्ष निवासी बराईडाड़ म्योरपुर के घायल हो गए। लोगों द्वारा टोलप्लाज़ा के एम्बुलेंस से उन घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेज दिया गया।