उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*_सवारी भरी प्राइवेट बस पुल की रेलिंग तोड़कर लटकी, यात्री सकुशल_*

_सोनभद्र-ब्रेकिंग न्यूज़ उमेश कुमार सिंह
कहते हैं न कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय। जी हां यह कहावत आज भी चरितार्थ होती नजर आती है। थाना अनपरा अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर राष्ट्रीय राज्य मार्ग समीप बैरपान के.एन.आई पेट्रोल पम्प मुर्चा नाला के पास रेणुकूट की तरफ से सवारियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर लटकी तो इसका उदाहरण भी देखने को मिला, जब सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस मोर्चा नाला पुल की रेलिंग तोड़ कर उसी में फंस गई। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुँच कर यात्रियों को बाहर निकाला यही नहीं बस में सवार सभी यात्रियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।चालक मौके से फरार