लाखो की लागत से बना हाट बाजार चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट
लाखो की लागत से बना हाट बाजार चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट
(संवाददाता सोनू पाठक)चोपन ब्लाक के कोटा ग्राम पंचायत कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था वह भी चर्चा भ्रष्टाचार की जिसमें करोड़ों रुपए के गबन की जांच चल रही है बावजूद चोपन ब्लाक के द्वारा कोटा ग्राम पंचायत के परसपानी मैं भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार नजर आएंगी जिसकी बानगी देखा जा सकता है
नेशनल हाईवे से सटा हुआ हाट बाजार चोपन ब्लाक के द्वारा बनाया गया जिसमे पैसे का बंदरबांट कैसे हुआ है उस बने हुए हाट बाजार को देखकर किया जा सकता है सही ढंग से अगर चोपन के सभी कामों की जांच की जाए तो आज लगभग पौने दो करोड़ रुपए का जांच सामने आया है भ्रष्टाचार का यह लगभग 5 करोड रुपए से भी ऊपर का दिखाई देगा परंतु जांच के नाम पर
लीपापोती अधिकारियों द्वारा हमेशा होता आया है और होता रहेगा जबकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय का सख्त निर्देश है कि भ्रष्टाचारी की जगह जेल में होगी अब देखना है कि इन भ्रष्टाचारियों के ऊपर कारवाई होता है कि केवल लीपापोती