20 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण के साथ8अभियुक्त गिरफ्तार

विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब बेचने बनाने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज अभियुक्त दशरथ पुत्र मानदेव निवासी ग्राम हीराचक को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
जमुना बियार पुत्र राम सुंदर वियार कुंती देवी पत्नी जमुना बियार पिंकी देवी पत्नी रविंद्र बियार निवासी गढ़ ग्राम कोरगी , अनिल पुत्र गोपीचंद उम्र 38 वर्ष व छोटेलाल पुत्र गोपीचंद उम्र 30 वर्ष निवासी गण वासिन बरगवा , राजेश सिंह पुत्र रवि सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी सलैयाडीह थाना विंढमगंज सोनभद्र
इसरार सिद्धकी पुत्र नसीम सिद्धकी उम्र 24 वर्ष मोहल्ला बंशीधर थाना नगर उटारी जिला गढ़वा झारखंड को धारा 151/107/116 CrPC में चालान कर न्यायालय रवाना किया गया थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनकर ने उक्त आशय की जानकारी दी