उत्तर प्रदेश

तहसील सभागार दुद्धी में उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी के संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक

पेयजल की समस्या का त्वरित हो निस्तारण, मास्क न लगने वालों का करें चालान

सीओ ने थाना प्रभारियों को चेताया कोविड के गाइडलाइंस का सख्ती से कराये अनुपालन , पांच से अधिक व्यक्ति का ना लगे झुंड

दुद्धी(रवि सिंह) सोनभद्र त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 की तैयारी व कोरोना महामारी ( कोविड 19) से बचाव की तैयारी तथा गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या के निस्तारण आदि समस्यायों पर समीक्षा व चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा कार्ययोजना बनाए जाने हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन आज प्रातः 11 बजे तहसील सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के नेतॄत्व में तहसील क्षेत्र के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के बीच की गई ,बैठक की संयुक्त अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व सीओ राम आशीष यादव ने तहसील क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता जताते हुए इसकी रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन व जिलास्तर से जारी हो रहे निर्देशो के अनुपालन कराये जाने की तैयारी के बावत अधिकारियों से क्रमानुसार जानकारी ली |वहीं क्षेत्र में पेयजल समस्या के त्वरित निस्तारण के निर्देश तीनों ब्लॉक के खंड विकास अधिकारियों को दिए| बैठक में पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि बभनी थाने में पानी की समस्या है थाना प्रभारी ने बताया कि यहां का सबर्सिबल पम्प रह रह कर पानी छोड़ दे रहा है , क्षेत्र में हो रहे विवादों के बावत म्योरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आजकल महुआ बीनने में विवाद चल रहा है,ज्यादातर झगड़े इसी को लेकर आ रहे है|इससे अवगत होने के बाद उपजिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत म्योरपुर को अनपरा का पंचायत भवन नगर पंचायत को हैंडओवर करने के निर्देश दिए जिससे वहां भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोविड की रोकथाम की गतिविधियों को चलाया जा सके ,अनपरा के प्रभारी ईओ भारत सिंह को निर्देश दिए कि अनपरा व दुद्धी में कोरोना से बचाव हेतु वाहन ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा प्रचार प्रसार कराये जिससे लोगों में जागरूकता फैल सके कि अभी ढ़िलाई नहीं बरतना है | वहीं पेयजल की समस्या आते ही त्वरित इसका निस्तारण किया जाए|सीओ राम आशीष यादव तहसील क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को दायित्वबोध कराते हुए आम जनों को मास्क का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक करें और इसको लेकर एक बार अपने क्षेत्र में एलॉउंस करवा दी इसके बाद भी लोग मास्क का प्रयोग नहीं करते तो उनका 500 रुपये का चालान करें , आदर्श चुनाव आचार संघिता लागू है साथ ही धारा 144 भी लागू है इसके अनुपालन में यह ध्यान रखे कि 5 आदमी से अधिक एक स्थान पर लोग एकत्रित ना हो , रात्रि 10 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति सड़क पर भ्रमण ना करे|

कोई भी कार्यक्रम बिना अनुमति नहीं होगी| कोरोना की दूसरी लहर और भी खतरनाक है यही कारण है कि वैक्सीनशन के बाद भी मामले आ रहे है| उन्होंने प्रत्येक थाना प्रभारियों से संवेदनशील व अतिसंवेदन बूथों के बारें में जानकारी हासिल की|

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी अनिल कुमार वर्मा , अधिशाषी अधिकारी दुद्धी भारत सिंह , चिकित्साधीक्षक दुद्धी गिरधारीलाल , व्यापार मंडल अध्यक्ष अक्षयबर नाथ ,महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता ,एडीओ पंचायत बभनी रामदर्शन , बीडीओ बभनी रवि कुमार , एडीओ पंचायत म्योरपुर अजय कुमार ,ग्राम विकास अधिकारी कमलेश भारती , प्रभारी निरीक्षक दुद्धी ,पंकज कुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर अजय प्रताप सिंह ,प्रभारी निरीक्षक बभनी अभय नारायण तिवारी ,एसओ हाथीनाला सूर्यभान ,प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर मिथलेश मिश्रा मौजूद रहें|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button