उत्तर प्रदेश

पीoयूoसीo एलo और पीo यू एचoआरoमानवाधिकार संगठन के तत्वाधान में हुआ शोक सभा का आयोजन

पीoयूoसीo एलo और पीo यू एचoआरoमानवाधिकार संगठन के तत्वाधान में हुआ शोक सभा का आयोजन

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:सिविल बार सभागार में आज पीयूसीएल के प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गी चितरंजन सिंह के निधन को लेकर शोक सभा का आयोजन सिविल सभागार दुद्धी में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एडवोकेट के अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसमें प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने भवानी कांड और आईपीएस अधिकारी के खनन माफियाओं द्वारा हत्या मामले में पैरोकार रहे स्वर्गीय चितरंजन सिंह के अथक प्रयास से न्याय दिलाए जाने संबंधी मामलों पर प्रकाश डाला गया , जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिला साथ ही भवानी पुर कांड में नक्सली कह कर फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने की जांच उपरांत न्याय चितरंजन सिंह द्वारा दिलाया गया, साथ ही पीयूसीएल के जितेंद्र चंद्रवंशी द्वारा उनके जनपद सोनभद्र से लगाव वह जन आंदोलनों में प्रदान किए गए सहयोग की भूली बिसरी यादों को ताजा किया गया । क्रांतिकारी मानव अधिकार हनन में हस्तक्षेप करने वाले पीयूसीएल के प्रदेश अध्यक्ष

चितरंजन सिंह के गुजर जाने को लेकर मर्माहत सभी लोगों ने 2 मिनट का शोक सभा का आयोजित किया , जिसमें सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल अग्रहरि , कुलभूषण पांडेय , प्रेमचंद यादव , सचिव राकेश श्रीवास्तव , आशीष कुमार गुप्ता ,मनोज कुमार आजाद ,अंजनी सिंह ,देवेंद्र पांडेय ,आशीष जायसवाल राकेश कुमार अग्रहरि और दर्जनों लोगों ने शोक सभा व्यक्तकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button