गुरमा जिला कारागार का जिला जज डीएम व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
गुरमा जिला कारागार का जिला जज डीएम व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
सलखन (सरफुद्दीन सवाददाता)जिला जज प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी एस राजलिगंम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से सोमवार को जिला कारागार गुरमा का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले अधिकारियों ने गुरमा जेल में बने कोविड-19 हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनिग कराया।अधिकारियों का
काफिला उस वक्त जिला कारागार पहुंचा जब कारागार के बगल में स्थित गुरमा पुलिस चौकी को सील किया जा रहा था। अफसरों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से डा. एसके उपाध्याय से संक्रमित मिले हेड कांस्टेबल सहित चारों कोरोना पॉजिटिव के रोगियों की जानकारी ली और उठाए जाने वाले कदम के लिए निर्देशित किया। जिला जज ने जेल अधीक्षक को बंदी गृहों की सुरक्षा एवं कारागार प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त रखने से संबंधित
निर्देश दिए। बंदी गृहों को लगातार सैनिटाइज किए जाने तथा बंदियों को शारीरिक दूरी का पालन कराए जाने पर जोर दिया। इस अवसर मौके पर सीजेएम, जेल पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।