उत्तर प्रदेश
Breaking:जिले मे कोरोना ने दूसरे दिन भी लगाया शतक, मृतको की संख्या 82,111 नए मामले
Breaking:जिले मे कोरोना ने ली दो की जान, मृतको की संख्या 82,111 नए मामले
जिले के कुल मिले 111 संक्रमितों में से म्योरपुर ब्लाक में अकेले 60केस हैं। चोपन ब्लाक क्षेत्र में 15 घोरावल में 10 दुद्धी में 5व राबर्ट्सगंज में 21 केस आए। 23 लोग स्वस्थ हुए। इस तरह से अब जिले में कुल सक्रिय केस की संख्या 591 हो गई है, जबकि दो मृतकों के बढ़ने से अब कुल 82 मृतक हो गए हैं।