उत्तर प्रदेश
बंधी में डूबने से बुजुर्ग की मौत

कोन( जय दीप गुप्ता)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडरक्ष के टोला सतद्वारी में आज सुबह बंधी में नहाने गए बुजुर्ग की मौत बंधी में डूब जाने से हो गयी।
कोन थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार सतद्वारी निवासी मुनेश्वर गोड़(70) पुत्र रेंगा आज सुबह नहाने के लिए घर से कुछ दूर स्थित बंधी में गए थे।नहाने के दौरान ही वे फिसल कर गहरे पानी मे चले गए व डूबने से उनकी मौत हो गई।मृतक के भतीजे छल्लू गोड़ द्वारा घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी के लिए भेज दिया।