उत्तर प्रदेश
Big breaking:सस्ती शराब को महंगी शराब बनाकर बेचने का भंडाफोड़, सेकड़ो बोतले,सील व ढक्कन बरामद, एक गिरफ्तार
सस्ती शराब को महंगी शराब बनाकर बेचने का भंडाफोड़, सेकड़ो बोतले,सील व ढक्कन बरामद, एक गिरफ्तार
ओबरा:स्थानीय थाना क्षेत्र के आर्य समाज के समीप स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में कमरे में मुखबिर की सूचना पर एसओजी व क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा के निर्देशन में ओबरा पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर ब्रांडेड शराब के खाली बोतले,ढक्कन,रैपर की खेप बरामद की।कयास लगाए जा रहे है कि भारी मात्रा में पकड़ाए खाली बोतले,सील होने वाली रैपर ढक्कन को महंगी शराब की बोतलों में सस्ती शराब को महंगी बनाने का खेल कई महीनों से जारी था।छापेमारी के दौरान एसओजी प्रभारी व थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।पुलिस की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम भी ओबरा थाने पहुच जांच में जुटी रही।