प्रशानिक अधिकारियों ने लिया मतगणना स्थल व मतपेटिकाओं को रखने के लिए बनाये गए स्ट्रांग रूम का जायजा
दुद्धी( रवि सिंह)सोनभद्र| क़स्बा स्थित भाऊ राव देवरस पीजी कालेज दुद्धी में मतगणना स्थल व मतपेटिकाओं को रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाये जाने हेतु विभिन्न कक्षों का आज प्रसाशनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया | दोपहर पौने एक बजे पहुँचे उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व सीओ राम आशीष यादव ने कॉलेज के विभिन्न कक्षाओं के निरीक्षण किया और मतगणना हेतु सुरक्षा की दृष्टि से बनवाये जाने वाले बैरिकेड्स लगवाने व टेबल आदि को रखे जाने का एक रूपरेखा तय किया और बीडीओ अनिल कुमार वर्मा को आवश्यक निर्देश दिए,इसके अलावा कालेज की चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से जायजा लिया | अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यों को निश्चित समयावधि पूर्व में निपटा लें जिससे ऐन वक्त पर कोई परेशानी ना हो| मतगणना के दौरान यहां शुद्धजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए ,जिससे एजेंट समेत प्रत्याशी अपना प्यास बुझा सकें|