उत्तर प्रदेश
ट्रैक्टर से गेहूं ओसाते समय कटा हाथ

रामगढ़(विनय सिंह चंदेल)सोनभद्र:पन्नुगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरी कला मे साम 6 बजे टैक्टर मे पंखा से गेहूं की ओसाई करवाते समय मोहर मनी पति राजकरन उम्र 37 वर्ष का अचानक हाथ फस के बुरी तरह कट गया मोहर मनी गांव के ही एक किसान के यहा मजदुरी करती है उन्ही का गेहूं का ओसाई मोहर मनी करवारही थी आचानक हाथ पंखे मे फस के कट जाने से ग्रामीणों ने काफी सख्या मे लोग मौके पर ग्रामीण पहुंच गए है तत्काल मोहर मनी को उपचार के लिए ट्रामासेटंर वाराणसी इलाज करवाने के लिए घर वाले लेके चले गए खबर लिखे जाने तक मोहर मनी ट्रामा सेटंर वाराणसी नही पहुँच पाई थ