ध्यान दें – दुद्धी शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू

पैदल बिना मास्क के घूमने पर 500 एवं गाड़ी से बिना मास्क के घूमने पर 1000 का जुर्माना
*चुनाव आचार संहिता का करे कड़ाई से पालन
दुद्धी सो नभद्र:कोतवाली दुद्धी के अंतर्गत शासन के निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह ने गस्त में भ्रमण के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा ,वर्तमान में बदले नाइट कर्फ्यू समय सारणी के स्वयं कमान संभालते हुए नगर भ्रमण कर सूचना दी, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी ने बताया कि शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक सभी प्रतिष्ठान बंद रखें, बिना मास्क के घर से बाहर पैदल निकलने पर ₹500 का जुर्माना देना होगा, और अगर बाइक से बिना मास्क के घूमते पाए गए तो ₹1000 का जुर्माना दे होगा, शासन के निर्देश के अनुपालन में सूचनाओं पर अमल कर दंड से बचें, साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू है 5 से अधिक की संख्या एक जगह एकत्रित होने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, दिन प्रतिदिन बढ़ रहे वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या से सभी सावधान रहें और 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करें, आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर कर्फ्यू के बाद निकले , मंदिर व मस्जिद में बेवजह भीड़ ना लगाएं,जनहित में आप की सुरक्षा के लिए दुद्धी पुलिस प्रशासन हर पल मुस्तैद है l