हार्टअटैक आने से इलाज के दौरान वननिगम विभाग से सेवानिवृत देव प्रकाश यादव (डीपी यादव)की हुई मौत

(दुद्धी( रवि सिंह)सोनभद्र:आज दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत के रामनगर में रहने वाले देव प्रकाश यादव उर्फ डीपी यादव जो वननिगम से कुछ महीनों पहले सेवानिवृत्त हुए थे।ये विगत लगभग 30 वर्षों से दुद्धी क्षेत्र में वन विभाग में कार्यरत रहे थे।कुछ दिनों पूर्व कोविड वैक्सीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करवाया था।।चुकि वह पहले से ही बीपी के मरीज थे। अभी कुछ दिनों पहले बताया गया कि उनकी लड़की की शादी तय हुई है। जिसको लेकर परेशान रहते थे। बीते दिन तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण दुद्धी सीएचसी में ईलाज कराया था। ह्रदय रोग की आशंका जताते हुए चिकित्सक ने जांच कराने को बोला था ।जिसको लेकर स्वर्गीय यादव ने प्रसाद कुंवर हॉस्पिटल में ईसीजी कराया गया था ।ठीक 15/04/2021 की रात सीने में दर्द उठने के कारण बेचैन हो गये आज सुबह लगभग 4:30 बजे उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया । जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ विनोद सिंह द्वारा बताया गया कि इन्हें हार्ट अटैक आया है।हालत गंभीर देखते हुए जल्द से जल्द इन्हें जिला अस्पताल ले जाया जाए।थोड़ी देर बाद ईलाज के बाद इन्होंने दम तोड़ दिया। स्वर्गी यादव की मौत की जानकारी मिलते ही उनके विभाग के लोग व कस्बे के प्रबुद्धजनो इकट्ठा होने लगे ।चुकि स्वर्गी यादव मूलनिवासी इटावा के रहने वाले हैं और दुद्धी में किराए के मकान पर रहा करते थे उनके परिजनो को विभाग के लोगों द्वारा उनके मोत की सूचना दे दी गई है।।