उत्तर प्रदेश

धनौरा गांव में गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, स्टीमेट मांगने पर गाली गलौज

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| ब्लॉक क्षेत्र के धनौरा गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करवाये जा रहे सड़क निर्माण में पेंटिंग मानक के अनुरूप नहीं किये जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश है ,घटिया सड़क निर्माण को लेकर कर ठीकेदार के मुंशी और ग्रामीणों में नोकझोंक भी हुई थी ,उसके बाद भी सड़क निर्माण की गुणवत्ता नहीं सुधारी जा रही है ,वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि चकाचक सड़क पर मिलीभगत से पेंटिंग का कार्य पास कराकर फिजूल खर्ची की जा रही है|

पीडब्ल्यूडी विभाग से कबाड़ दुकान दुद्धी से धर्मेंद्र सिंह के घर तक सड़क पेंटिंग का कार्य चल रहा है लेकिन बिना इम्लशन और पर्याप्त मात्रा में कोलतार डालें गिट्टी बिछाई जा रही है तथा गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों ने जब मौजूद मेठ से स्टीमेट मांगी और बात करनी चाही तो उसने ग्रामीणों से बदसलूकी की और गाली गलौच भी किया| ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार व जेई मौके से नदारद रहते है , और कुल मिलाकर यह गुणवत्ताविहीन कार्य मेठ के भरोसे ही कराया जा रहा है|ग्रामीणों की सड़क के ठीकेदार से बात होने के बाद भी सड़क गुणवत्ताविहीन ही बनाई जा रही है,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है ,ग्रामीणों ने कहा कि इमल्शन और अलकतरा का छिड़काव तो दूर है सही से सड़क की सफाई किये बिना ही मिट्टियुक्त सड़क पर गिट्टी बिछा दी जा रही है । ग्रामीणों ने कहा कि 15 साल के बाद रिपेयर हो रहा ये सड़क 15 दिन भी नही चलेगा|हम सभी निर्माण कार्य के बाद भी गड्ढे नुमा रास्ते मे ही चलने को मजबूर होंगे|इस मौके पर संदीप कुमार ,नीतीश कुमार ,गोलू , दशरथ कुमार , दिनेश कुमार , अवधेश कुमार , बुल्लू कुमार मौजूद रहें|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button