पुलिस ने बिना मास्क घूमने वालो को दी चेतावनी,11का कटा चालान
कोन(जयदीप गुप्ता)। कोविड19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क घूम रहे लोगो व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालो के खिलाफ पुलिस काफी शख्त दिखाई दे रही वहीं शनिवार को कोन थाना क्षेत्र के महुद्दीनपुर व स्थानीय बाजार कोन में बिना मास्क घूम रहे कुछ लोगो को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया तो वहीं ग्यारह लोगो का मास्क न लगाने पर मास्क चालान शुल्क वसूला गया। कोन थाना उप निरीक्षक सुनील कुमार दीक्षित ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि दुकानदार, वाहन चालक और राहगीर जब भी लोग घर से बाहर निकले मास्क लगाकर ही निकले व सोसल डिस्टेसिंग का पालन करें वहीं समय समय पर सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहे और सरकार द्वारा दिए गए कोविड 19 गाइड लाइन का भी पालन करें वहीं आगे उप निरीक्षक ने बताया कि बाजारों में बिना मास्क घूमने वाले ग्यारह लोगो से 5500 रू मास्क चालान शुल्क व 17 लोगो का ई चालान किया गया।