आंगनबाड़ी केंद्र में घटिया किस्म के सामान का हो रहा प्रयोग
आंगनबाड़ी केंद्र में घटिया किस्म के सामान का हो रहा प्रयोग
बीजपुर(बग्घासिंह)सोनभद्र,म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा जरहा टोला पोथी पाथर में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र में लोकल बालू, बोल्डर वन क्षेत्र से अबैध खनन कर प्रयोग करने के लिए गिराया जा रहा है जिसका गुणवक्ता अच्छा नही है।क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्ना लाल ने बिरोध जताते हुए जिलाधिकारी से जाँच कर कार्यवाई किए जाने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत मुन्ना लाल ने बताया कि जरहा ग्राम पंचायत के टोला पोथी पाथर में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र में स्थानीय नदियों का बालू ,बोल्डर गिरा कर बनाने की तैयारी की जा रही है बिरोध करने पर सम्बन्धितों द्वारा जबरजस्ती कार्य कराए जाने का जबाब दिया जा रहा है जबकि सरकारी किसी भी हो रहे कार्य में सुकृत का बोल्डर व परमिट सुदा बालू उच्च क्वालिटी का प्रयोग कर कार्य कराया जाना है लेकिन ठीकेदार और बिभाग के मिलीभगत से कागजी कोरम पूरा कर गुणवक्ता विहीन सामग्री गिरवाकर कार्य कराए जाने की तैयारी की जा रही है ।इस क्षेत्र में बालू और बोल्डर आदि का कोई लीज नही है।आंगनबाड़ी केंद्र भवन के नीव की खुदाई कर दी गई है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्ना लाल ने जिलाधिकारी से जाँच करवा कर गुणवक्ता युक्त सामान प्रयोग करवाए जाने की मांग की है।