उत्तर प्रदेश
बालू लदी ट्रीपर पलटी,चालक लापता
बालू लदी ट्रीपर पलटी,चालक लापता
दुद्धी(रवि सिंह)कस्बे के विंढमगंज मार्ग स्थित पेट्रोल टंकी के पास बालू लदी एक ट्रीपर अज्ञात कारणों से अपना संतुलन खोने के कारण सड़क किनारे पलट गई। टीपर चालक के चोटिल होने की जनचर्चा हो रही थी लेकिन मौके से टीपर चालक को इलाज के लिए कहा ले जाया गया खबर लिखे जाने तक जानकारी नही मिल सकी।उधर मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है।