उमेश कुमार सिंह का रिपोर्ट
कार्य भार संभालते ही अपराधियों में मचा हड़कंप
सोनभद्र,अनपरा कोतवाली अंतर्गत रेनुसागर चौकी इंचार्ज अरशद खान द्वारा गुरुवार को कार्यभार संभालते ही कहा कि अवैध कार्य करने वाले हो जाये सावधान अगर अपना वे कार्य नही बदलते है तो अवैध कार्य करने वाले होंगे सलाखों के पीछे नए चौकी इंचार्ज बने मोहम्मद अरशद खान के कार्यभार संभालते ही कई अपराधियों में मचा हड़कंप आपको बताते चलें कि मोहम्मद अरशद खान इलाहाबाद धूमनगंज के निवासी हैं यह बहुत ही धार्मिक विचार के हैं चाहे वह हिंदू धर्म हो, चाहे मुस्लिम धर्म हो,सारे धर्म को यह एक नजरिया से देखते हैं व मानते भी हैं और इन्हें पुलिस विभाग में बहुत से लोग पसंद करते हैं क्यों की एक सरल स्वभाव के हैं साथ में ही हनुमान चालीसा बहुत ही सुंदर मधुर गाते हैं चौकी इंचार्ज अरशद खान जनपद सोनभद्र में कई जगह अपनी सेवा दे चुके हैं जैसे राबट़सॕगज चौकी ,शाहगंज चौकी, घोरावल चौकी ,सहित ओबरा ,पीपरी ,शक्तिनगर उपनिरिक्षिक रह चुके हैं इसी बीच में गुरुवार को रेनुसागर चौकी में कार्यभार संभाले ही सारे अपराधियों में भय का माहौल पैदा हुआ है