फंदे से लटककर एमएससी की छात्रा ने की खुदकुशी
बभनी। बीजपुर थाना क्षेत्र के पुनर्वास प्रथम में बुधवार की रात में एक एमएससी की छात्रा अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटककर खुदकुशी कर ली। बृहस्पतिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया। छात्रा ने फांसी किन कारणों से लगाई इसका खुलासा नहीं हो सका।
पुनर्वास प्रथम कॉलोनी के रहने वाले रामसूरत गुप्ता की पुत्री पूजा (21) रात में घर में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गई। सुबह जब सभी लोग सोकर उठे तो वह नहीं जगी। जब उसे जगाने गए तो कमरा अंदर से बंद था। लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुला। लोगों ने दूसरे तरफ से जाकर देखा तो पंखे के सहारे शव लटक रहा था। बताया कि वह रीवां विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री में एमएससी कर रही थी। पूजा इस वर्ष प्रथम वर्ष में थी। पूजा के खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका। घर में किसी से किसी प्रकार का कोई बात भी नहीं हुई थी। बताया कि छत में लगे पंखे को उसने पहले निकाला है और बाद में उसके हूक से दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी लगाई है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक देवता नंद सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उसके बिस्तर पर मोबाइल था। जिसमें जितने भी नंबर थे पूरे नंबर डिलीट कर दिये गये थे। जांच की जा रही है।