पति से विवाद के बाद खाया जहर, मौत

बभनी;स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी सुकरौन टोला में बुधवार को पति से कहासुनी होने के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर जहर खा लिया। परिजनों ने बभनी सीएचसी में भर्ती कराया जहां देर शाम मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया।
शांति देवी (30) पत्नी सुजीत कुमार निवासी सुकरौन टोला बभनी का बुधवार को पति से घरेलू विवाद को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। पति के अनुसार विवाद होने के बाद वह बाहर चला गया। इसी दौरान शांति ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद वह छटपटाने लगी और चिल्लाना शुरू कर दिया। चीख सुनकर पास के लोग दौड़कर आए तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था। परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया। जहां शांति देवी ने देर शाम दम तोड़ दिया। सीएचसी के चिकित्सक ने मेमो के माध्यम से बभनी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक शांति के पिता ललित निवासी पहाड़ गांव थाना जयनगर सूरजपुर ने बताया कि सात साल पहले मेरी पुत्री ने सुजीत से प्रेम विवाह की थी। तीन बच्चे भी हैं। जहर क्यों खाई यह पता नहीं चल सका। एसएसआई देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है आगे की कार्रवाई की जा रही है।