करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन सड़क पहली बारिश में बह गया
करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन सड़क पहली बारिश में बह गया
पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा चोपन गांव मे ठेकेदारी के माध्यम से बनाए जाने वाला सड़क पहली बारिश में जगह-जगह टूटा और साइडा बह गया ग्रामीणों में आक्रोश जांच की मांग
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन गांव क्षेत्र अंतर्गत गडइडीह में मन्नू मिस्त्री के घर से होकर गौशाला होते हुए वाड़ी जाने वाली सड़क तक चोपन गांव सोन नदी के किनारे तक पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई बीपी मिश्रा, जेई गोपाल जायसवाल की देखरेख में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार विजय पटेल निवासी रॉबर्ट्सगंज द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है यह सड़क लगभग साडे 4 किलोमीटर दूरी और लागत एक करोड़ एक करोड़ चालीस लाख रुपए बताई जा रही है जिसमें शासन द्वारा तय की गई मानक जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और शासन के पैसे का बंदर बांट किया जा रहा है इसका जीता जागता नमूना है अभी सड़क का काम चल ही रहा है इसी बीच मानसून आने से सड़क में की गई मानक की अनदेखी की पोल खुलने लगा है पूरे सड़क में जगह-जगह किनारे की मिट्टी वह गई है रोड बीच से फटने और गड्ढा हो गया है इससे यह प्रतीत होता है कि सड़क निर्माण में घटिया गिट्टी अन्य घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है इस संबंध में जेई बी पी मिश्रा जी से उनके दूरभाष नंबर पर बात करने पर उन्होंने
संतोषजनक उत्तर नहीं देते सिर्फ यह कहा कि ठेकेदार को बताया गया वह फिर काम करेगा इस पर हमने कहा कि आप लोग देख रहे हैं तब इस तरह का घटिया निर्माण कैसे हुआ तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं हुए गोल मटोल और बारिश का बहाना करके बात को खत्म कर दिए सूत्रों और ग्रामीण वासियों की माने तो इस सड़क में भरपूर घोटाला की बूं आ रही है इस संदर्भ में हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री कमलेश सोनकर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार दोनों मिलकर सड़क निर्माण में जमकर घोटाले बाजी की है जिसकी जल्द ही लिखित शिकायत ग्रामीण वासियों के हस्ताक्षर युक्त जिला अधिकारी महोदय को देखकर अलग से टीम गठित कर दूसरे विभाग से जांच करवाने और कड़ी
कार्रवाई करने की मांग की जाएगी उन्होंने कहा कि इस घटिया निर्माण से हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों का खुला उल्लंघन हो रहा है जबकि मुख्यमंत्री जी ने सख्त लहजे में कहा है कि कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार उनके आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए मनमाने ढंग से गलत सड़क का निर्माण कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि यदि कहीं भ्रष्टाचार गया तो भ्रष्टाचारी सीधा जेल जाएंगे और यदि जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री जी को भी लेटर लिखकर इसकी अलग से जांच की मांग की जाएगी