सहायक अध्यापक को चुनाव प्रचार करना पड़ा महंगा, शिक्षक निलंबित
सोनभद्र:पंचायत चुनाव में प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करना सहायक अध्यापक मिथिलेश कुमार जायसवाल को भारी पड़ गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पूरे प्रकरण की जांच एबीएसए घोरावल उदयचंद्र राय को सौंपी है। मिथिलेश म्योरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय देवहार में तैनात थे। जांच में मामला सही पाए जाने पर बीएसए ने मिथिलेश को प्राथमिक विद्यालय देवहार पश्चिम से संबद्ध कर दिया।जिला पंचायत किरबिल से सदस्य पद की प्रत्याशी रिचा जायसवाल का चुनाव प्रचार सहायक अध्यापक मिथिलेश कर रहे थे। उन्होंने प्रत्याशी के प्रचार सामग्री पर अपना फोटो व पदनाम लगाकर लोगों से अधिक से अधिक वोट देने की अपील कर रहे थे। इसकी सूचना बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल को हुई तो उन्होंने इसकी जांच कराई। इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए एबीएसए घोरावल को निर्देशित किया है।