उत्तर प्रदेश

Breaking:पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान शुरू , कोविड नियमो की उड़ी धज्जियां

सोनभद्र:पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान शुरू , कोविड नियमो की उड़ी धज्जियां

सोनभद्र में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू

मतदान केंद्रों पर कोविड 19 के नियमो का नही किया जा रहा पालन ।

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण व अंतिम चरण का मतदान आज

जनपद के 10 ब्लाको में 31 जिला पंचायत वार्डो के लिए 720 प्रत्याशियो

624ग्राम प्रधान पद के लिये 6324 प्रत्याशियो

701 बीडीसी पद के लिए 4972 प्रत्याशियो

7767 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 11356 प्रत्याशियो की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता

जनपद में 12 लाख 69 हजार 589 मतदाता आज कुल 23372 प्रत्याशियो के भाग्य का करेंगे

जनपद में कुल 842 मतदान केंद्र और 2171 मतदेय स्थल बनाया गया है

जनपद को 29 जोन एवं 147 सेक्टरों में बांटा गया है जिसमे 29 जोनल व 147 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु 407 उपनिरीक्षक, 1277 मुख्य आरक्षी, 2264 आरक्षी, 4637 होमगार्ड, 80 पीआरडी जवानों सहित 5 कंपनी पीएसी तथा एक कंपनी एसएसबी की ड्यूटी लगाई गई हैजनपद में कुल 388 मतदान केंद्रों को सामान्य, 214 मतदान केंद्रों को संवेदनशील, 158 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील तथा 82 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी के रुप में चिन्हित किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगी पोलिंग पार्टियों को पहुंचाने व मतगणना कराने के बाद मतपेटियों को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक लाने के लिए, सुरक्षा बलों और सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के लिए परिवहन विभाग ने 1435 वाहनों का इंतजाम किया है

609 बसों को पोलिंग पार्टियों के लिए, सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के लिए 610 हल्के वाहनो

पुलिस के लिए 216 हल्के वाहनों की व्यवस्था की गई है

जिले में घोरावल विकास खण्ड के गुरेठ , रावर्ट्सगंज विकास खण्ड के तरावां , नगवां विकास खण्ड के सरईगढ़ , कोन विकास खण्ड के खरौंधी और चतरा विकास खण्ड के करमाव ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान प्रत्याशियो की मौत होने की वजह से नही ग्राम प्रधान प

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button