उत्तर प्रदेश
अकाशीय बिजली से दस भेडों की मौत
अकाशीय बिजली से दस भेडों की मौतअकाशीय बिजली से दस भेडों की मौत
सोनभद्र:थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में बिती रात लगभग दस भेडों की मौत आकाशिय बिजली की चपेट में आने से हो गई। सूत्रों से पता चला कि राजपुर गांव के क्रमशः शंकर पाल,रामचरन पाल,राजधारी पाल की सैकड़ों की संख्या में भेड व बकरियाँ तेलिया ताल के पास विद्युत पोल के समीप भेड रात्रि में विश्राम करती थी कि रात्रि में अचानक बारिश होने लगी और भेड भागने लगी जब भेड मालिकों की नींद खुली तो देखा कि कुछ भेडों की मौत हो चुकी हैं तब सुबह सूचना पशु डाक्टर योगेश कुशवाहा को दी। मौके पर दोपहर में पहुंचे डाक्टर ने मृत भेडों का पोस्टमार्टम किया और सेलफोन पर बताया कि रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी भेडों मौत आकाशिय बिजली की चपेट में आने से हुई हैं।