उत्तर प्रदेश
सार्ट सर्किट से लगी प्लास्टिक गोदाम में आग, दमकल की गाडियों ने पाया आग पर काबू
रेणुकूट। स्थानीय पुलिस चौकी चौकी क्षेत्र के मुर्द्धवा में स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे हिंडाल्को के फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गुरुवार की दोपहर मुर्धवा में स्थित एक होटल के पीछे स्थित प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गयी। इस दौरान लगी आग से पूरा आसमान काले काले धुएं से भर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस चौकी को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिंडाल्को से फायर ब्रिगेड कर्मियों को बुलाकर आग पर काबू पाया।