सोनभद्र
शक्तिनगर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर में स्नातकोत्तर की परीक्षा प्रारंभ

उमेश सागर ऊर्जांचल ब्यूरो
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी कैंपस शक्ति नगर सोनभद्र में सोमवार 28 मार्च 2022 को स्नातकोत्तर की परीक्षा एनटीपीसी कैंपस के, कार्यकारी निदेशक एवं केंद्र अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के निर्देशन में प्रारंभ हुई प्रातः काल की पाली में एमएसडब्ल्यू एवं आईआरपीएम प्रथम सेमेस्टर के कुल 27 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिलेl
द्वितीय पाली में एमएसडब्ल्यू थर्ड सेमेस्टर तथा आईआरपीएम थर्ड सेमेस्टर के कुल 31 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुईl इस परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु उड़ाका दल की दो टीमें गठित हैं ,जो समय समय पर परीक्षा भवन में सिंहावलोकन कर रही थीl यह जानकारी जन संपर्क समन्वय डॉ मानिक चंद पांडे के द्वारा दिया गया।