चुर्क क्षेत्र मे दहशत,24 घंटे में चार लोगों की की मौत
सोनभद्र:चुर्क क्षेत्र में बीते 24 घंटे में चार लोगों की मौत की खबर ने हर किसी को दहशत में डाल दिया। मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा व मातम पसरा है। लोग अब घरों से निकलना बंद कर रहे हैं। हालांकि सभी मौत किस कारण से हुई यह साफ नहीं, लेकिन ये सभी मौत घरों व हॉस्पिटल में हुई हैं।
चुर्क मुसही निवासी हरिनाथ सिंह जो प्राइमरी स्कूल के अध्यापक थे उनकी आकस्मिक निधन हो गया। निधन के बाद से परिवार में मातम है। मृत्यु का कारण अभी पता नहीं चल सका। वहीं नगर पंचायत चुर्क-घुरमा के वार्ड नंबर तीन चुर्क रेलवे रोड निवासी बबलू पुत्र गुलाब की तबीयत अचानक खराब हो जाने से मौत हो गई। नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी गणेश दादा का निधन हो गया। दो-तीन दिन पहले इनकी तबीयत खराब हुई थी। शुक्रवार को परिजन राबर्ट्सगंज में एक्सरे करवाने के लिए लेकर गए थे। वहां से लौटते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। बिल्डिंग मैटेरियल का व्यवसाय कर रहे शिवहरि शर्मा की पत्नी का निधन हो गया। गांव में इस समय दहशत का माहौल है।